ICT Integration Across The Curicullumn (पाठयचर्या में सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी का एकीकरण)

ICT Integration Across The Curicullumn book of MP DELED 1st Year
₹150.00

Tax excluded

Quantity

Buy Our latest Textbook of ICT Integration Across The Curicullumn (पाठयचर्या में सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी का एकीकरण)book in Hindi for 1st year MP DELED Students as per SEC ,Madhay Pradesh Syllabus by Thakur Publicaton.

Dr. Arpana Sharma

Dr. Deepmala Yadav

9789389627190


पाठ्यक्रम

पाठ्यचर्या मं सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी का एकीकरण


इकाई 1-स्कूल षिक्षा में सूचना सम्प्रेषण तकनीकी आधार
शिक्षा में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी- परिभाषा, अर्थ एवं भूमिका।
शिक्षा में कम्प्यूटर- हार्डवेयर- डाटा स्टोरेज, डाटा बैकअप।
साॅफ्टवेयर-सिस्टम साॅफ्टवेयर (विंडोस, लिनेक्स, एंड्रोइड), एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर (वर्ड, पावरपाॅइंट, एमएस एक्सेल)।
इंटरनेट और इंट्रानेट- खोज करना, चयन करना डाउनलोड करना, अपलोड करना।
दस्तावेज़ निर्माण और प्रस्तुतीकरण- टेक्स्ट दस्तावेज निर्माण, स्प्रेडशीट निर्माण, पावरपाॅइंट निर्माण एवं प्रस्तुतीकरण (स्लाइड, चार्ट, कार्टून, चित्र के साथ)।
मुक्त शैक्षिक संसाधन (ओईआर)-अर्थ, उद्देश्य एवं महत्त्व नेशनल रिपोजीटरी आॅफ ओईआर।
ओईआर फाॅर स्कूल्स-एचबीसीएसई, टीआईएफआर, एमकेसीएल एवं आई-कोन्सेंट का संयुक्त प्रयास अन्य, जैसे- स्कूल फ़ार्ज, ओपेन सोर्स एजुकेशन फाउंडेशन, नेशनल सेंटर फाॅर ओपेन सोर्स एंड एजुकेशन तथा फ्लाॅसएड, आॅर्ग।

इकाई 2-सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी आधारित शिक्षण अधिगम प्रक्रिया
मस्तिष्क आधारित अधिगम (बीबीएल)।
ई-लर्निंग एवं ब्लैंडेड लर्निंग।
एल 3 समूह रचना, कोआॅपरेटिव एवं कोलैबोरेटिव अधिगम।
फ्लिप्ड एवं स्मार्ट क्लासरूम, इंटरैक्टिव व्हाइट बोर्ड।
सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी समर्थित अधिगम के वैकल्पिक तरीके- पैकेज (काई/सीएएल पैकेज, मल्टीमीडिया पैकेज, ई-कंटेंट, एमओओसी), सोशल मीडिया (मोबाइल, ब्लाॅग, विकि, व्हाट्सएप, चैट आदि)।
आभासी प्रयोगशाला (वर्चुअल लैब)- अर्थ एवं भूमिका।
सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी आधारित अधिगम संसाधन निर्माण (एडुकाप्ले आदि द्वारा)।

इकाई 3-सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी आधारित आंकलन/मूल्यांकन
सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी समर्थित आंकलन/मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके- ई-पोर्टफोलियो, कम्प्यूटर आधारित प्रश्न बैंक आदि)।
आंकलन रुब्रिक के निर्माण के लिए आॅनलाइन रुब्रिक जेनेरेटर, जैसे- आरयूबीआईएसटीएआर, आईआरयूबीआरआईसी।
सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी आधारित आंकलन/मूल्यांकन टूल (एसओसीआरएटीआईवीई, पीआईएनजीपीओएनजी, सीएलएएसएस बीएडीजीईएस, सीएलएएसएसएमकेईआर आदि)।
सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी आधारित परीक्षण निर्माण टूल्स (एचओटीपीओटीएटीओ, एसयूआरवीईवाईएमओएनकेईवाई, जीओओजीएलई एफओआरआरएम आदि)।

इकाई 4-विषय आधारित वेब साइट एवं साॅफ्टवेयर एवं उपयोग
भौतिक विज्ञान आधारित- फीजिओन, ब्राइट स्टोर्म, काॅम, नासा वल्र्ड वाइड।
रसायन विज्ञान आधारित- पिरियोडिक टेबिल क्लासिक, कलजिअम।
मेथ्स आधारित- जियो जेब्रा, मेथ्सइसफ़न, सेज मेथ्स, खानएकेदेमी, ओआरजी, टूक्स मेथ्स।
समाज विज्ञान आधारित- सेलास्टिया, जी काॅपरिस, वल्र्ड वाइड टेलेस्कोप, जी कोम्प्रिस।
भाषा आधारित-ब्राइट स्टोर्म.काॅम।
अन्य (नाॅलेज एडवेंचर, माइंड जीनियेस, डिज़्नी इंटरैक्टिव, द लर्निंग कंपनी, थिंकिंगब्लोक्क्स)।
कार्यशालाओं के माध्यम से।
करके सीखने के अवसर देना।

MP/D.El.Ed/2019/01/05
99 Items

16 other products in the same category: